Kargil vijay diwas 2023: MIG-29 विमानों ने कारगिल युद्ध स्मारक के ऊपर से भरी उड़ान, ‘हट ऑफ रिमेंबरेंस’ संग्रहालय पहुंचे रक्षामंत्री

Kargil vijay diwas:वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर द्रास में कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले जवानों की याद में बने 'हट ऑफ रिमेंबरेंस' संग्रहालय का दौरा किया है।

  •  
  • Publish Date - July 26, 2023 / 09:59 AM IST,
    Updated On - July 26, 2023 / 10:03 AM IST

लद्दाख: कारगिल विजय दिवस पर चार MIG-29 विमानों ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक के ऊपर से उड़ान भरी। बता दें कि आज 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर द्रास में कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले जवानों की याद में बने ‘हट ऑफ रिमेंबरेंस’ संग्रहालय का दौरा किया है।

 

द्रास, लद्दाख में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे। उन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में कहा कि भारत की रक्षा के लिए 1999 में देश के सैनिकों ने जो वीरता और शौर्य का प्रदर्शन किया वह स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। आज हम खुली हवा में सांस इसलिए ले पा रहे हैं क्योंकि किसी समय में 0 डिग्री से कम तापमान में हमारे सैनिकों ने ऑक्सीजन की कमी के बावजूद अपनी बंदूकें कभी नीचे नहीं की। आज कारगिल में भारत का ध्वज इसलिए लहरा रहा हैं क्योंकि 1999 में भारत के सैनिकों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मनों की छाती में तिरंगा लहरा दिया था।

read more:  PM मोदी ने पहले ही कह दिया था.. 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लायेगा विपक्ष, वायरल हो रहा पुराना वीडियो

read more: CG weather update : राजधानी समेत प्रदेश के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट