नई दिल्ली : Kapil Sibal targeted the CBI : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल शनिवार को CBI पर हमला बोला है। उन्होंने सीबीआई को ‘पिंजरे का तोता’ बताया है। उन्होंने जांच एजेंसी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। शुक्रवार को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापामार कार्रवाई की थी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े : रेलवे ने कैंसिल की 115 ट्रेनें, इस दिन रद्द रहेंगी गाड़ियां, यह देखें पूरी लिस्ट
Kapil Sibal targeted the CBI : सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘सीबीआई, कभी एक पिंजरे का तोता रहा, अब आजाद हो गया है।’ उन्होंने लिखा कि इसके पंख भगवा हो गए हैं। साथ ही सिब्बल ने प्रवर्तन निदेशालय को भी सीबीआई के पंख करार दिया है। उन्होंने लिखा, ‘इसका मालिक जो कहता है, वह तोता करता है।’ शुक्रवार को भी उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठाए थे।
CBI, once a “caged parrot”
Is now :
UncagedNow:
It’s plumes are saffron
It’s wings are EDIt parrots what his Master says!
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 20, 2022
यह भी पढ़े :
Kapil Sibal targeted the CBI : शुक्रवार को सिसोदिया के आवास पर हुई सीबीआई की जांच देर शाम तक चली। आप नेता ने बताया है कि जांच एजेंसी ने उनका कंप्यूटर और मोबाइल फोन ले लिया है। इधर, संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत बड़े आप नेताओं का सरकार पर हमला जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार दिल्ली के विकास मॉडल को निशाना बना रही है।
Sisodia raided by CBI
CBI , ED – the long arms of Government
Now that Kejriwal is on the rise
Time for BJP to destabiliseSo target Satyendra Jain
Now Sidodia— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 19, 2022
Kapil Sibal targeted the CBI : सिब्बल ने सिसोदिया के आवास पर जारी रेड को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘अब जब केजरीवाल का उदय हो रहा है, तो यह बीजेपी को अस्थिर करने का समय है।’ साथ ही उन्होंने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को सरकार के हाथ बताया है। उन्होंने ट्वीट में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ हुई कार्रवाई का भी जिक्र किया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन को गिरफ्तार किया था।