Kapil Sibal said that BJP will lose in Karnataka : जबलपुर। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक में अगले महीने होने वाला विधानसभा चुनाव हार जाएगी। सिब्बल से जबलपुर में कांग्रेस की संभावनाओं के बारे में सवाल किया गया था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘अगर मैं कहूंगा कांग्रेस जीतेगी तो आप बोलेंगे कि मैं कांग्रेसी हूं। लेकिन, कर्नाटक में भाजपा नहीं जीतेगी।’’
Kapil Sibal said that BJP will lose in Karnataka : सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में भाजपा से सत्ता छीन लेगी। विपक्षी दलों के नए मोर्चे के गठन पर सिब्बल ने कहा, ‘‘साझा एजेंडा होना चाहिए। सभी दलों को एक साथ आना चाहिए और मैं व्यक्तिगत रूप से इस तरह के गठबंधन को बनाने के लिए इस दिशा में काम करने की कोशिश करूंगा।’’
वरिष्ठ वकील ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 75 साल की उम्र में उनकी चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिर कभी कांग्रेस में शामिल होंगे, सिब्बल ने कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस छोड़ी है, लेकिन उसकी विचारधारा से जुड़ा हूं।’’