कांवड़ यात्रा भोजनालय विवाद: तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया

कांवड़ यात्रा भोजनालय विवाद: तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया

  •  
  • Publish Date - July 21, 2024 / 10:35 PM IST,
    Updated On - July 21, 2024 / 10:35 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकारों के उस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है जिसमें कहा गया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने होंगे।

मोइत्रा ने अपनी याचिका में दोनों राज्य सरकारों द्वारा जारी आदेश पर रोक लगाए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे निर्देश समुदायों के बीच विवाद को बढ़ावा देते हैं।

याचिका को अभी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाना बाकी है।

इसमें आरोप लगाया गया है कि संबंधित आदेश मुस्लिम दुकान मालिकों और कारीगरों के आर्थिक बहिष्कार तथा उनकी आजीविका को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जारी किया गया है।

इस बीच, सावन महीने की शुरुआत के साथ सोमवार से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए कई राज्यों में व्यापक व्यवस्था की गई है। इस दौरान लाखों शिवभक्त हरिद्वार पहुंचते हैं और गंगा से पवित्र जल अपने घर ले जाने के साथ ही उससे अपने यहां के मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश