Kanwar Yatra 2024: 22 जुलाई से सावन माह की शुरूआत हो चुकी है। वहीं इस साल का सावन बेहद शुभ माना जा रहा है। शिवजी को जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से कावड़ लेकर बाबा को जल चढ़ाने के लिए निकल पड़ते हैं। जिसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं। वहीं हर साल कावंड यात्रा में कुछ अलग देखने को मिलता है। इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इस बार कावड़ यात्रा में श्रद्धालु प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति को कंधे पर बिठाकर जल चढ़ाने के लिए निकल पड़ते है। वहीं दूसरे कांवड़िये ने भी कंधे पर भगवान शिव की मूर्ति को बिठा रखा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस कांवड़िये ने हरकी पैड़ी में पीएम की मूर्ति को गंगा स्नान कराया और इसके बाद अपने साथियों के साथ बागपत की ओर रवाना हुआ।
वहीं पीएम मोदी की मूर्ति को गंधे पर बैठाने वाले कांवड़िये रूपेंद्र तोमर ने बताया कि, वह पेशे से दिल्ली में पैथोलॉजी लैब चलाते हैं। इस कांवड़ यात्रा के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति बनाने में 2 महीने का वक्त लगा। इसके लिए करीब ₹60000 खर्च किए हैं। तोमर ने बताया कि उनकी इच्छा है कि वह महादेव पर गंगाजल चढ़ाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उन्हें गंगाजल व मूर्ति भेंट करेंगे।
Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्री रूपेंद्र तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से राम मंदिर बनाया, तब से उनकी इच्छा थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांवड़ उठाकर आएं। इसी को लेकर उन्हें ख्याल आया कि क्यों ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति को गंगा में स्नान कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने भगवान भोलेनाथ से कामना की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।
Follow us on your favorite platform: