कानपुर में धमकी देकर रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मी समेत तीन हिरासत में |

कानपुर में धमकी देकर रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मी समेत तीन हिरासत में

कानपुर में धमकी देकर रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मी समेत तीन हिरासत में

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 01:10 AM IST, Published Date : October 22, 2024/1:10 am IST

कानपुर (उप्र), 21 अक्टूबर (भाषा) कानपुर की घाटमपुर पुलिस चौकी में तैनात दो उप निरीक्षकों और एक पार्षद को अवैध रूप से एक व्यवसायी से उसका घर सील करने और सामान जब्त कर लेने की धमकी देकर कथित तौर पर रिश्वत लेने को लेकर सोमवार को हिरासत में लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दोनों उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार घाटमपुर पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षकों आशीष चौधरी और अनुज नागर के अलावा पार्षद राजपूत साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश घाटमपुर पुलिस को जारी किए गए हैं।

घाटमपुर निवासी व्यवसायी उदय प्रकाश ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लिखित शिकायत की है कि आशीष चौधरी और अनुज नागर उनके घर आए थे, जहां से वह मोमबत्तियां बनाने की इकाई चलाते हैं।

दक्षिणी क्षेत्र के अपर पुलिस उपयुक्त (एडीसीपी) मनोज पांडे ने बताया कि पुलिस ने उदय प्रताप को पूछताछ के लिए घाटमपुर पुलिस चौकी पर बुलाया था।

उन्होंने कह कि पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उसका मोबाइल फोन ले लिया और उससे कहा कि 50,000 रुपये का भुगतान करें अन्यथा बिना लाइसेंस के व्यवसाय चलाने के लिए पुलिस कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।

एडीसीपी ने कहा कि पुलिस ने उसे उसका घर सील करने और उसका सामान जब्त करने की भी धमकी दी।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)