कानपुर। Kanpur Crime News: कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के नौरंगा लालपुर गांव में पानी निकासी के लिए बंद नाली खुलवाने गए अधेड़ पर ईंट पत्थर के बाद फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई।
दरअसल, नौरंगालालपुर गांव के 55 साल के देवेंद्र सिंह उर्फ ठाकुर यादव का पड़ोसी चंद्रभान से पानी निकासी को लेकर विवाद था। बताया गया कि पड़ोसियों ने नाली बंद कर दी थी। वहीं रविवार को देवेंद्र नाली खोलने गए तो चंद्रभान व उनके परिजनों ने देवेंद्र पर ईंट पत्थर के साथ फावड़े से हमला कर दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शोर सुनकर ग्रामीणों को आता देख हमलावर भाग निकले।
Kanpur Crime News: घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। साक्ष्य संकलित करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में बताया कि नाली का पानी निकालने के विवाद में घटना की बात सामने आई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कारवाई होगी।
कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्का हिमपात
30 mins ago