कांप उठी देखने वालों की रूह, जब बस और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, 17 की मौत, 5 की हालत नाजुक 

कांप उठी देखने वालों की रूह, जब बस और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, 17 की मौत, 5 की हालत नाजुक 

  •  
  • Publish Date - June 8, 2021 / 06:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल बस और ऑटो की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। 

Read More: एकतरफा प्यार में पागल हुआ दो बच्चों का बाप, किसी और से तय हुई युवती की शादी तो कर डाला ये कांड

मिली जानकारी के अनुसार सक्तेपुर निवासी टैम्पो चालक मान सिंह बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री के लिए काम करता है। वह रोज रात में 17-18 कर्मियों को लेकर फैक्ट्री जाता था। मंगलवार को भी वह कर्मचारियों को लेकर फैक्ट्री जा रहा था। इसी दौरान फजलगंज से अहमदाबाद जाने के लिए निकली बस ने किसान नगर के पास टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस और टैम्पो दोनों सड़क किनारे सात फीट गहरे गड्ढे में पलट गए।

Read More: महामारी का दौर भी नहीं डिगा सका नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प: CM भूपेश बघेल, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों-स्व सहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा