कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने राज्य सरकार का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार लेने से इनकार किया

कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने राज्य सरकार का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार लेने से इनकार किया

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 11:28 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 11:28 PM IST

बेंगलुरु, 24 जनवरी (भाषा) कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता किच्चा सुदीप ने हाल ही में 2019 राज्य वार्षिक फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उन्होंने पिछले कई वर्षों से पुरस्कार लेना बंद कर दिया है।

सुदीप ने कर्नाटक सरकार और जूरी के सदस्यों को संबोधित करते हुए बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह निर्णय कई व्यक्तिगत कारणों से लिया गया है और वह इस पर कायम रहने का इरादा रखते हैं।

सरकार ने वर्ष 2019 के राज्य पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 22 जनवरी को की। पुरस्कारों की घोषणा पांच वर्ष की देरी के बाद हुई, जिसके पीछे मुख्य वजह कोविड-19 वैश्विक महामारी है।

सुदीप ने ‘पेलवान’ में अपने अभिनय के लिए पुरस्कार जीता। फिल्म में उन्होंने एक पहलवान की भूमिका निभाई थी।

अभिनेता ने अपने पोस्ट में लिखा, “ऐसे कई योग्य अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने काम में अपना दिल लगाया है और वे इस प्रतिष्ठित सम्मान के मुझसे कहीं ज्यादा हकदार हैं। मुझे उनमें से किसी एक को यह सम्मान प्राप्त करते हुए देखकर और भी खुशी होगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का मनोरंजन करने के प्रति उनका समर्पण हमेशा पुरस्कारों की उम्मीदों के बिना रहा है।

सुदीप ने लिखा, “जूरी ने मुझे चुना यही मेरे लिए उत्कृष्टता की दिशा में प्रयास जारी रखने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन है।”

उन्होंने लिखा, “मेरे निर्णय से हुई किसी भी तरह की निराशा के लिए मैं जूरी सदस्यों और राज्य सरकार से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मुझे विश्वास है कि आप मेरे निर्णय का सम्मान करेंगे और मेरे द्वारा चुने गए मार्ग पर मेरा समर्थन करेंगे।”

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल