कन्नड़ अभिनेता दर्शन ने जेल में रहने के दौरान समर्थन देने के लिए प्रशंसकों का जताया आभार

कन्नड़ अभिनेता दर्शन ने जेल में रहने के दौरान समर्थन देने के लिए प्रशंसकों का जताया आभार

  •  
  • Publish Date - February 9, 2025 / 10:11 AM IST,
    Updated On - February 9, 2025 / 10:11 AM IST

बेंगलुरु, नौ फरवरी (भाषा) रेणुकास्वामी हत्या मामले में जमानत पर जेल से रिहा होने वाले कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीप ने कठिन समय के दौरान समर्थन और स्नेह देने के लिए शनिवार को अपने प्रशंसकों का आभार जताया।

दर्शन (47) और उनकी दोस्त अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा रेणुकास्वामी हत्या मामले में 17 आरोपियों में शामिल हैं। इस मामले में दर्शन, गौड़ा और कुछ अन्य आरोपियों को पिछले साल 13 दिसंबर को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी, जबकि अन्य को पहले ही जमानत दी जा चुकी है।

जब उच्च न्यायालय ने दर्शन को जमानत दी थी, तब वह पहले से ही चिकित्सा कारणों से अंतरिम जमानत पर थे।

अभिनेता को अपने प्रशंसक रेणुकास्वामी की हत्या करने के आरोप में पिछले साल 11 जून को गिरफ्तार किया गया था। रेणुकास्वामी ने आठ जून को पवित्रा गौड़ा को कथित तौर पर अश्लील संदेश भेजे थे।

दर्शन ने रिहाई के बाद पहली बार अपनी बात रखते हुए शनिवार को प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे 16 फरवरी को उनके जन्मदिन पर उनके आवास के बाहर कतार में न लगें।

अभिनेता ने कहा कि स्वास्थ्य स्थिति के कारण वह घर के बाहर एकत्र अपने प्रशंसकों से नहीं मिल सकते।

दर्शन ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं अपने सभी प्रिय प्रशंसकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं जो भी कहूं, वह काफी नहीं होगा। आपने मेरे प्रति इतना स्नेह दिखाया है, मैं नहीं जानता कि आपका आभार कैसे प्रकट करूं।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत जोहेब

जोहेब