कन्हैया कुमार ने फिर लगाए आजादी के नारे, कहा,‘यह लड़ाई एक दिन की नहीं…लंबी चलेगी’

कन्हैया कुमार ने फिर लगाए आजादी के नारे, कहा,‘यह लड़ाई एक दिन की नहीं...लंबी चलेगी’

  •  
  • Publish Date - December 17, 2019 / 07:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

पटना। बिहार के पूर्णिया में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में सोमवार को जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि हमें सावरकर के सपनों का नहीं, बल्कि भगत सिंह और अंबेडकर के सपनों का भारत बनाना है। इस दौरान कन्हैया ने एक बार फिर से आजादी के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें — कोहरे का असर अब दिखा ट्रेनों पर, 46 गाड़ियां रद्द, शीतकालीन अवकाश पर बहार जाने वालों को हो सकती है दिक्कत

कन्हैया कुमार ने एनआरसी के नतीजों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि यह हिंदू-मुसलमान का मामला नहीं है, बल्कि यह संविधान से जुड़ा मामला है। संविधान को दूषित होने से बचाने का मामला है। पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सीएए और एनआरसी के विरोध में आयोजित जन प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा,‘यह लड़ाई एक दिन की नहीं है। यह लड़ाई लंबी चलेगी।’

यह भी पढ़ें — नागरिकता कानून के खिलाफ DMK का विरोध प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग

कन्हैया ने कहा, ‘आज संविधान पर संकट आ खड़ा हुआ है। संविधान को बचाने की जरूरत है। संविधान की मूल भावना है कि किसी भी नागरिक के साथ जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा, लेकिन इसके ठीक उलटा किया जा रहा है। जिन लोगों को अपने देश के संविधान से प्यार नहीं है, वे ही ऐसे काले कानून का समर्थन कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें —  जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान ने पूरी रात की गोलीबारी, जवानों ने मार गिराए तीन घुसपैठिए और दो पाक सैनिक