राजनीति में आने से पहले वह बॉलीवुड के खिलाफ काफी कुछ बोल चुकी हैं। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि क्या सांसद बनने के बाद भी कंगना बाकी कुछ स्टार्स की तरह बॉलीवुड में भी एक्टिव रहेंगी या फुल टाइम पॉलिटिशियन बन जाएंगी? वहीं एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कुछ ऐसा कहा था, जिससे इस बात की संभावना तेज हो गई कि राजनीति में आने के बाद वह बॉलीवुड में काम नहीं करेंगी।
उन्होंने कहा था कि वह एक वक्त पर एक ही काम करना चाहती हैं। मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं।’ एक्ट्रेस ने कहा था, ”अगर मुझे फिल्मों में संभावना दिखती है। अगर लोग मुझसे जुड़ रहे हैं, तो मैं राजनीति ही करना चाहूंगी।”
आगे बढ़ी रिलीज डेट
Kangana Ranaut: बता दें कि कंगना रनौत काफी समय से ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी, मगर मई में मणिकर्णिका फिल्म्स की ओर से सोशल मीडिया के जरिए बताया गया कि फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है। खास बात यह है कि इमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। बताया गया कि अगर सांसद बनने के बाद कंगना बॉलीवुड छोड़ती हैं तो ‘इमरजेंसी’ उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है।