जया बच्चन पर कंगना का पलटवार, कहा- आपका बेटा भी फंदे से लटका मिलता तो…, सांसद रवि किशन ने भी कही ये बात

जया बच्चन पर कंगना का पलटवार, कहा- आपका बेटा भी फंदे से लटका मिलता तो..., सांसद रवि किशन ने भी कही ये बात

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नई दिल्ली: शिवसेना और कंगना रनौत के बीच तकरार लगातार जारी है। वहीं, बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस को तोड़ने के बाद सियासी सरगर्मी चरम पर है। देश की कई हस्तियों ने कंगना का सामर्थन किया है तो कुछ लोगों ने उनका विरोध किया है। इसी कड़ी में आज राज्यसभा में ड्रग्स का मामला गूंजा। राज्‍यसभा सांसद जया बच्चन ने इस मसले को लेकर सदन में बड़ा बयान दिया है। जिन लोगों ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्‍कुल सहमत नहीं हूं। वहीं, कंगना और सांसद रवि किशन ने उनके इस बयान को लेकर करारा पलटवार किया है।

Read More: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कंगना रनौत ने जया बच्चन के इस बयान को लेकर ट्वीट कर कहा है कि जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्‍वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता। क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलींग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।

Read More: ड्रग मामले में सीसीबी ने पूर्व मंत्री के बेटे के बंगले पर छापा मारा

राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन ने कहा है कि जिन लोगों ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्‍कुल सहमत नहीं हूं। मैं सरकार से अपील करती हूं कि वो ऐसे लोगों से कहे कि इस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल न करें। उन्‍होंने एक वक्‍त ऐसे लोगों के लिए कहा कि जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री हर दिन 5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देती है। ऐसे वक्‍त में जब अर्थव्‍यवस्‍था बेहद बुरी हालत में है, लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है।

Read More: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में 541 करोड़ की लागत वाली सात परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

वहीं इस मामले में सांसद रवि किशन ने कहा है कि उन्हें जया बच्चन से ये उम्मीद नहीं थी। वह तो सोच रहे थे कि उन्हें समर्थन मिलेगा रवि किशन ने कहा कि जया जी ने मेरा वक्तव्य सुना ही नहीं, हमें इस इंडस्ट्री को बचाना है दुनिया के सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को एक प्लान के तहत खत्म किया जा रहा है।

Read More: मप्र किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर सहित 28 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी पर कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा कि मैं वही हूं जिसने कहा था कि जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा, जब मेरे पास एक फिल्म नहीं थी। मैं रेंग कर ऊपर आया हूं मैंने थाली में छेद नहीं किया है, एक साधारण पुरोहित का बेटा हूं और बिना किसी सपोर्ट पर आज में इस मुकाम पर पहुंचा हूं, मैंने 650 फिल्में की हैं, मैं योगी जी को दिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं वही हूं जिसने कहा था कि जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा, जब मेरे पास एक फिल्म नहीं थी। मैं रेंग कर ऊपर आया हूं मैंने थाली में छेद नहीं किया है, एक साधारण पुरोहित का बेटा हूं और बिना किसी सपोर्ट पर आज में इस मुकाम पर पहुंचा हूं, मैंने 650 फिल्में की हैं, मैं योगी जी को दिल से धन्यवाद देता हूं।

Read More: पीएम मोदी बोले- बिहार में घोटाले की भेंट चढ़ गया था विकास का पैसा, केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से अब हो रहा सुधार