Kangana Ranaut statement regarding Lok Sabha 2023 election

Kangana Ranaut : ‘मुझे लगता है कि 2024 में भी वही होगा जो 2019 में हुआ था’, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का बड़ा बयान

'मुझे लगता है कि 2024 में भी वही होगा जो 2019 में हुआ था':Kangana Ranaut statement regarding Lok Sabha 2023 election

Edited By :   Modified Date:  May 2, 2023 / 09:11 AM IST, Published Date : May 2, 2023/12:27 am IST

Kangana Ranaut statement regarding Lok Sabha 2023 election : हरिद्वार। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली ​हिंदी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के नतीजे 2019 जैसे ही होंगे। यहां एक संत के आश्रम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में रनौत ने कहा, ‘सारे देश में 2024 को लेकर काफी उत्सुकता है। मुझे लगता है कि 2024 में भी वही होगा जो 2019 में हुआ था।’

read more : Damoh News : झूला झूलते समय चूल्हे कि आग में दो मासूम झुलसे, इलाज के लिए अस्पताल में किया भर्ती 

Kangana Ranaut statement regarding Lok Sabha 2023 election : एक अन्य सवाल के जवाब में रनौत ने समलैंगिक विवाह को ‘दिल का रिश्ता’ बताते हुए उसका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि विवाह दिल का रिश्ता होता है और ज़ब लोगों के दिल मिल जाते है और जो उनकी वरीयता होती है तो उसमें हम क्या कर सकते है।

read more : UP : नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का बड़ा एक्शन! 200 से अधिक बागी प्रत्याशियों को पार्टी से किया निष्कासित, इस वजह से लिया फैसला 

Kangana Ranaut statement regarding Lok Sabha 2023 election : फिल्म अभिनेत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ​पढ़ा है कि पांडव केदारनाथ गए थे और तभी से उनकी केदारनाथ जाने की बहुत इच्छा थी जो अब पूरी हुई है । उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार इस समय नदियों और धर्म स्थलों की बेहतरी के लिए अच्छा काम कर रही है । इससे पहले, रनौत यहां दक्षिण काली मंदिर पहुंचीं और पूजा अर्चना करने के बाद आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद लिया।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें