(फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की विशेष ‘स्क्रीनिंग’ आयोजित की।
गडकरी ने शनिवार को नागपुर में फिल्म देखी जिसमें रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं।
रनौत द्वारा निर्देशित, निर्मित और लिखित ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर भी हैं। विवादों में घिरी यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गडकरी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लोगों से फिल्म देखने का आग्रह किया।
उन्होंने लिखा, ‘‘आज नागपुर में कंगना रनौत जी और श्री अनुपम खेर जी की फिल्म इमरजेंसी की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रामाणिकता व उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत करने के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं।’’
रनौत ने ‘एक्स’ पर गडकरी की पोस्ट को शेयर करके आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘‘अपना कीमती समय देने लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर।’’
‘इमरजेंसी’ में जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभा रहे खेर ने कहा कि फिल्म की पहली विशेष स्क्रीनिंग को मिली प्रतिक्रिया ‘उत्साहजनक’ है।
उन्होंने कहा, ‘मैंने भी पहली बार पूरी फिल्म देखी। बेहतरीन! दुनिया को, खासकर युवा भारतीय पीढ़ी को, कई कारणों से इसे देखना चाहिए।”
फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने युवा अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी ने पुपुल जयकर और सतीश कौशिक ने जगजीवन राम की भूमिका निभाई है।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष