Kangana Ranaut on BJP Win In Maharashtra

Kangana Ranaut on BJP Win In Maharashtra: कंगना रनौत ने पीएम मोदी को महाराष्ट्र चुनाव की जीत का श्रेय देकर बताया ‘ब्रांड’, स्वरा भास्कर को कहा- ‘खिसियानी बिल्ली’

Kangana Ranaut on BJP Win In Maharashtra: कंगना रनौत ने पीएम मोदी को महाराष्ट्र चुनाव की जीत का श्रेय देकर बताया ‘ब्रांड’, स्वरा भास्कर को कहा- ‘खिसियानी बिल्ली’

Edited By :  
Modified Date: November 24, 2024 / 04:11 PM IST
,
Published Date: November 24, 2024 4:11 pm IST

कुल्लू। Kangana Ranaut on BJP Win In Maharashtra:  हिमाचल प्रदेश के मंडी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर खुशी जताई है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी को इस चुनाव में जीत का श्रेय देते हुए उन्हें ब्रांड बताया है। कंगना रनौत ने कहा कि, “आज भारत की जनता ब्रांड पर विश्वास करती है और पीएम मोदी एक ब्रांड का नाम है। देश के प्रधानमंत्री को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. एक समय था जब कांग्रेस पार्टी को भी ब्रांड के रूप में जाना जाता था। आज कांग्रेस पार्टी एक रीजनल पार्टी बनकर रह गई है। आज के समय में लोगों का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है, लोग आज अब स्थिर सरकार और विकास चाहते हैं।“ वहीं इस दौरान कंगना ने स्वरा भास्कर पर तंज कसा है।

Read More: CRPF Recruitment 2024: CRPF में युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका, मिलेगी लाखों में सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन 

कंगना रनौत ने आगे कहा “पीएम अजेय हैं और उन्हें अजेय भारत की जनता ने बनाया है। मैं एक धार्मिक ख्यालों वाली हूं और इसलिए मैं मानती हूं कि पीएम मोदी का जन्म देश के उद्धार के लिए हुआ है। ऐसे तपस्वी और आदर्शवादी इंसान कहां मिलते हैं“ वहीं, महाराष्ट्र में सीएम कौन बनेगा? इस सवाल पर अभिनेत्री ने कहा, “महाराष्ट्र में कौन मुख्यमंत्री बनेगा इसका निर्णय पार्टी हाईकमान करेगी। भाजपा एक ही सिद्धांत पर चलती है। भाजपा में कार्यकर्ता और नेता सभी एक समान है।

Read More: Bharatiya Pashupalan Nigam Bharti : भारतीय पशुपालन निगम में निकली बंपर भर्ती, जल्दी कर दें आवेदन, देखें वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी 

Kangana Ranaut on BJP Win In Maharashtra: कंगना रनौत ने बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद की हार को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि, उनका हाल ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसा हो गया है। मैंने महाराष्ट्र में प्रचार के दौरान देखा कि आज वहां का बच्चा-बच्चा, मोदी-मोदी कह रहा है, जो लोग देश को तोड़ने की बात करते थे जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers