नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने बुधवार को बाबरी मस्जिद फैसले पर खुशी जताई जिसमें उन्हें और 31 अन्य लोगों को बरी कर दिया गया।
सिंह का गाजियाबाद स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज चल रहा है।
अस्पताल के चिकित्सकीय अधीक्षक अनुज अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सिंह को 16 सितंबर को भर्ती किया गया था।
विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री ने फैसले को लेकर खुशी जताई और डॉक्टरों ने उन्हें इस मौके पर मिठाई खिलाई।
अग्रवाल ने कहा कि सिंह के बेटे राजवीर सिंह ने उन्हें फोन कर बधाई दी।
इस बीच उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भाजपा ने सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले का स्वागत किया।
भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने कहा कि इस मामले में राम भक्तों को फंसाने की कांग्रेस की “आपराधिक साजिश” थी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फैसले को सत्य और न्याय की जीत बताया है।
रावत ने कहा, “बाबरी विध्वंस मामले में विशेष अदालत का फैसला सत्य और न्याय की जीत है। अब यह स्पष्ट है कि राम मंदिर आंदोलन लोकतांत्रिक था और उसके पीछे कोई षड्यंत्र नहीं था। सत्यमेव जयते।”
भाषा यश अविनाश
अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)