योजना भवन के तहखाने में मिली गुप्त आलमारी, खोलते ही उगले नोटों के बंडल और सोना, 2.31 करोड़ बरामद

योजना भवन के तहखाने में मिली गुप्त आलमारी, खोलते ही उगले नोटों के बंडल और सोना, 2.31 करोड़ बरामद! Kalyan Bhawan Jaipur

  •  
  • Publish Date - May 20, 2023 / 03:20 PM IST,
    Updated On - May 20, 2023 / 03:36 PM IST

जयपुर:  Kalyan Bhawan Jaipur जयपुर में सरकार के योजना भवन के तहखाने में एक अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और एक किलो सोना बरामद किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में योजना भवन के सात कर्मचारियों को हिरासत में लिया है जिनकी तहखाने (बेसमेंट) तक पहुंच थी और वहां के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Read More: सिर्फ इतने दिन में बदल सकेंगे 2000 रुपए के नोटों की गड्डी, जानें पैसे जमा करने की लिमिट… 

Kalyan Bhawan Jaipur प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस अलमारी में रखे सूटकेस में 2000 और 500 रुपये के नोट थे। यह जब्ती शुक्रवार को उस समय की गई जब भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई, जिसके बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा और जयपुर के पुलिस आयुक्‍त आनंद श्रीवास्तव ने शुक्रवार देर रात सचिवालय में संयुक्त प्रेस वार्ता की।

Read More: कभी जीती थी ऑरेंज कैप और अब अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड, इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए बुरा सपना साबित हुआ IPL 2023

श्रीवास्‍तव ने कहा, ‘‘जिस तहखाने से नकदी और सोना मिला है, वहां ई-फाइलिंग परियोजना के तहत फाइलों को स्कैन और उनका डिजीटलीकरण किया जा रहा है। दो अलमारी में ताला लगा था, उनकी चाभी नहीं मिली। जब चाभियां नहीं मिलीं तो आज उन आलमारी के ताले तोड़े गए।’’ उन्होंने कहा, “एक अलमारी में फाइलें मिलीं जबकि दूसरी अलमारी में एक सूटकेस मिला। जब इसे खोला गया तो यह नोटों और सोने से भरा था। इसके बाद कर्मचारियों ने अशोक नगर थाने को सूचना दी।’’

Read More: खेल जगत से आई दिमाग हिला देने वाली खबर, टीम के हेड कोच ने दिया इस्तीफा, एक साल से नहीं मिली थी सैलरी

उन्होंने कहा कि नकदी की गिनती की गई, जो 2.31 करोड़ रुपये और सोने का वजन एक किलो था। उन्होंने कहा कि सात कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस आयुक्‍त ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि जिस अलमारी से नकदी और सोना बरामद हुआ है वह कई महीनों से बंद पड़ी थी। पुलिस उन कर्मचारियों से पूछताछ करेगी जिनकी तहखाने में अलमारियों तक पहुंच है। उन्‍होंने कहा, ‘‘पैसा किसका है, कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।’’

Read More:  HPBSOE 12th Class Result 2023 : हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, इस वेबसाइट पर जाकर चेक करें परिणाम… जानें किसने मारी बाजी

योजना भवन में करोड़ों रुपये की नकदी मिलने की घटना को लेकर अब भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट किया कि आखिरकार सचिवालय के पास भ्रष्टाचार की जड़ मिल गई है। राठौर ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार की गंगोत्री आखिरकार सचिवालय तक पहुंच ही गई। राजस्थान सचिवालय जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी बैठकर शासन चलाते हैं, वहां करोड़ों की नकदी और सोना बरामद होना इस बात का प्रमाण है कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के संरक्षणदाता की भूमिका में है।’’

उन्‍होंने कहा, ‘‘दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का बयान देने वाले मुख्यमंत्री जी आप केवल इतना बता दीजिए कि आपका सचिवालय दो हजार के अनगिनत नोटों को क्यों उगल रहा है ? योजना भवन के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में किन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपए छिपाकर रखे गए?’’

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक