Kalpana Murmu News: सालगिरह पर भावुक हुई हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना.. लिखा, ‘मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं।’

  •  
  • Publish Date - February 7, 2024 / 03:04 PM IST,
    Updated On - February 7, 2024 / 03:04 PM IST

रांची: झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन इस वक़्त ईडी की कस्टडी में हैं। वे अब झारखण्ड के मुख्यमंत्री भी नहीं हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें धनशोधन के आरोप ‘भूमि माफिया’ के साथ उनके कथित संबंधों के अलावा कुछ अचल संपत्तियों के कथित अवैध कब्जे से जुड़े मामले में हिरासत में लिया हैं।

Nitish Kumar News: पीएम मोदी से मिलने नीतीश दिल्ली रवाना.. बिहार के लिए मांग सकते हैं स्पेशल स्टेटस, इनसे भी होगी भेंट

ऐसे में उनकी पत्नी कल्पना ने हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट किया हैं। उन्होंने यह भी बताया हैं कि आज उनकी शादी की सालगिरह हैं।

कल्पना मुर्मू की तरफ से किये गये ट्वीट में लिखा हैं ‘झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा।

आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त जी परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे।

मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं। आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी। हेमन्त जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी।’

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे