नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) कथक सम्राट पद्य विभूषण पंडित बिरजू महाराज को समर्पित ‘कला प्रवाह -संस्कृति 2024’ का आयोजन 23 दिसंबर को यहां कमानी सभागार में किया जाएगा।
इस समारोह का आयोजन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से शिखा खरे परफार्मिंग आर्ट कंपनी और 2000 में स्थापित सांस्कृतिक संस्था ‘सानिध्य’ द्वारा किया जा रहा है।
संस्था की अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथक नृत्यांगना शिखा खरे ने ‘भाषा’ को बताया कि यह संस्था समय समय पर सांस्कृतिक उत्सवों एवं कार्यशालाओं का आयोजन करती रही है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से कला के संरक्षण एवं संवर्धन की प्रक्रिया जारी रही।
यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस सांस्कृतिक उत्सव में आमंत्रित अतिथि कलाकारों के साथ ही गुरू निशा महाजन, अरिंदम दास गुप्ता, मंजू वजीर, पूजा मनि, सुष्मिता बासु, सूर्या नारायण पांडे, दुर्गेश्वरी सिंह, डिंपल गुप्ता और निष्ठा गोठवाल के शिष्य अपनी कथक नृत्य प्रस्तुतियां देंगे।
भाषा
नरेश
नरेश