Kal Ka Mausam| Image Credit: IBC24 File Photo
Kal Ka Mausam: नई दिल्ली। उत्तर भारत में इन दिनों लोग गर्मी से परेशान है। कई जगहों पर पारा 30 डिग्री को पार कर चुका है। तो वहीं, कई जगहों पर न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री से ज्यादा है। दिन के साथ-साथ अब रात में भी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। ऐसे में बात करें कल के मौसम की तो पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, अन्य क्षेत्रों में गर्मी और शुष्क मौसम का असर देखने को मिलेगा। कई राज्यों में आंधी-तूफान और आसमानी बिजली के गिरने की चेतावनी जारी की गई है। आइए जानते हैं कल कहां बारिश होगी और कहां गर्मी कहर बरपाएगी..
कल इन राज्यों में होगी बारिश
IMD के मुताबिक, केरल और माहे में 27 मार्च तक रुक-रुक कर बारिश होगी। तेलंगाना, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और असम-मेघालय में आंधी की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 27 मार्च तक बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 27 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में 25-27 मार्च और उत्तराखंड में 26-27 मार्च के दौरान बारिश का अनुमान है। 26 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
इन क्षेत्रों में हीटवेव की संभावना
दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और गुजरात क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में 26 मार्च 2025 को और आंतरिक ओडिशा में 29-31 मार्च के दौरान हीटवेव की संभावना है। तटीया आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के अलग-असग स्थानों में 27-29 मार्च के दौरान भीषण गर्मी के आसार हैं। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, इस सप्ताह गर्मी और अधिक सताएगी। 30 मार्च तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है।