Kal Ka Mausam: तपती गर्मी के बीच होगी झमाझम बारिश.. इन 10 राज्यों में गरज-चमक के जमकर बरसेंगे बदरा, आंधी-तूफान का अलर्ट भी जारी |

Kal Ka Mausam: तपती गर्मी के बीच होगी झमाझम बारिश.. इन 10 राज्यों में गरज-चमक के जमकर बरसेंगे बदरा, आंधी-तूफान का अलर्ट भी जारी

Kal Ka Mausam: तपती गर्मी के बीच होगी झमाझम बारिश.. इन 10 राज्यों में गरज-चमक के जमकर बरसेंगे बदरा, आंधी-तूफान का अलर्ट भी जारी

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 08:59 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 8:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 25 मार्च को प्रायद्वीपीय भारत के कई जगहों पर गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान का दौर जारी रहेगा
  • उत्तर भारत में अभी बढ़ेगी गर्मी
  • तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से भारी बारिश

Kal Ka Mausam: नई दिल्ली। तपती गर्मी के बीच देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। कहीं हल्की बूंदा-बांदी तो कहीं गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 24 और 25 मार्च को प्रायद्वीपीय भारत के कई जगहों पर गरज चमक के साथ आंधी-तूफान का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। दक्षिण भारत और पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में अभी गर्मी बढ़ेगी। वहीं, पहाड़ी इलाकों में ठंडक और बर्फबारी होगी।

Read More: 25 March 2025 Horoscope: मंगलवार को बन रहा दुर्लभ संयोग.. इन राशि वालों को मिलेगा खूब लाभ, बिजनेस में होगी अपार वृद्धि 

दिल्ली-एनसीआर में कल कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में कल आसमान साफ रहेगा। IMD ने तेज धूप के साथ गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है। वहीं, तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। दिन में तेज धूप रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी परेशान करेगी। हालांकि, सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक बनी रहेगी। हवा की रफ्तार 10-15 किमी/घंटा रहने की संभावना है। वहीं, बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

Read More: Scindia on Stress Management: एक खुशहाल जीवन के लिए स्ट्रेस फ्री लाइफ जरूरी.. स्ट्रेस मैनेजमेंट एक्सपर्ट के रूप में दिखे सिंधिया, कॉलेज छात्राओं से की ये अपील 

इन इलाकों में होगी बारिश

अगले 24 घंटे के दौरान लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी शुरू होगी। स्काईमेट वेदर के अनुसार, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत, गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है।

Read More: HOCL Share Price: सरकार की ओर से 1351 करोड़ की माफी के ऐलान के बाद स्टॉक में 20% की तेजी, शेयर को खरीदने की लगी होड़ – NSE: HOCL, BSE: 500449 

राजस्थान का मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी दिनों में राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। हालांकि, एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 25-26 मार्च को पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपेक्षाकृत तेज हवाएं चलने तथा आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी 48 घंटे के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने से उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में दो-तीन डिग्री गिरावट आने की संभावना है। बीते चौबीस घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

अगले 24 घंटों में लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में कैसा मौसम रहेगा?

अगले 24 घंटे के दौरान लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में कल मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली-एनसीआर में कल आसमान साफ रहेगा। IMD ने तेज धूप के साथ गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है।

पूर्वोत्तर भारत में अगले 24 घंटों में कैसा मौसम रहेगा?

पूर्वोत्तर भारत में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।