Dirty Demand For Promotion: 'मेरे साथ रात गुजारो सुबह तक तुमको SHO बना दूंगा' DSP ने महिला कॉन्स्टेबल से की डर्टी डिमांड | Kaimur DSP Offer to Have Sex with Lady Constable

Dirty Demand For Promotion: ‘मेरे साथ रात गुजारो सुबह तक तुमको SHO बना दूंगा’ DSP ने महिला कॉन्स्टेबल से की डर्टी डिमांड

Dirty Demand For Promotion: 'मेरे साथ रात गुजारो सुबह तक तुमको SHO बना दूंगा' DSP ने महिला कॉन्स्टेबल से की डर्टी डिमांड

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2023 / 09:50 AM IST
,
Published Date: December 19, 2023 9:28 am IST

कैमूर: Dirty Demand For Promotion देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अलग-अलग राज्यों से रोजाना रेप, लूट और छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि जिन्हें कानून की रक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई है वो ही कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं और खाकी की आड़ में घिनौनी करतूत कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के कैमूर से सामने आया है, जहां डीएसपी रैंक के अधिकारी ने महिला दारोगा से डर्टी डिमांड की है। फिलहाल मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

Read More: I.N.D.I.A. Alliance Meeting: ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Dirty Demand For Promotion मिली जानकारी के अनुसार निलंबित पुलिस अधिकारी फैज अहमद खान कैमूर जिले के मोहनिया में एसडीपीओ के पद पर तैनात था। महिला दरोगा का आरोप है कि फैज अहमद खान ने प्रमोशन के बदले सेक्स करने की डिमांड की है। महिला दारोगा ने कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा को आरोपी पुलिस अधिकारी की शिकायत करके अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी।

Read More: Shri Ram Mandir Inauguration: राममंदिर के लिए पूरी उम्र खपाने वाले आडवाणी और एमएम जोशी.. राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं हो रहे शामिल, जानें वजह

एसपी ने सोमवार को बताया कि निलंबन अवधि में फैज अहमद खान को पटना सेंट्रल जोन आईजी कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि खान उसे फोन पर अश्लील मैसेज भेजता है और एसएचओ बनाने की बात कहकर संबंध बनाने की मांग कर रहा है। महिला दारोगा का ट्रांसफर होने के बाद भी अफसर उसे लगातार परेशान कर रहा था। एसपी ने उसकी शिकायत पर संज्ञान लिया और आंतरिक शिकायत समिति को जांच के आदेश दिए।

Read More: Indore News: बड़ा हादसा टला, इंटरसिटी निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई कार, फिर… 

कमिटी ने जांच में महिला दारोगा के आरोप सही पाए। इस आधार पर आरोपी पुलिस अधिकारी को निलंबित करने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया। विभाग की ओर से इस संबंध में सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने के पहले सप्ताह में भी ऐसा ही मामला आया था। उस दौरान भभुआ के पुलिस इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह को डीआईजी ने यौन उत्पीड़न के मामले में सस्पेंड किया था। उस पर एक महिला सिपाही ने उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

Read More: शुक्र गोचर के बाद से खत्म हो गई इन राशि वालों की चिंता, आ गया तिजोरी भरने वाला समय, मिलेगा ढेर सारा धन

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers