Lakkhi Mela 2025: इस दिन से लगने जा रहा लघुकुंभ.. मां कैलादेवी के दर पर उमड़ेगी भारी भीड़, श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधाएं

Lakkhi Mela 2025: इस दिन से लगने जा रहा लघुकुंभ.. मां कैलादेवी के दर पर उमड़ेगी भारी भीड़, श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधाएं

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 05:48 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 05:48 PM IST
Lakkhi Mela 2025| Photo Credit: Know Your Travel

Lakkhi Mela 2025| Photo Credit: Know Your Travel

HIGHLIGHTS
  • 26 मार्च से शुरू होगा राजस्थान का लघुकुंभ
  • 11 अप्रैल तक चलेगा मां कैलादेवी का लक्खी मेला
  • लक्खी मेले में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना

Lakkhi Mela 2025: राजस्थान। राजस्थान का लघुकुंभ कहे जाने वाला मां कैलादेवी के लक्खी मेले की 26 मार्च से शुरुआत होने वाली है। उत्तर भारत के प्रसिद्ध आस्थाधाम कैलादेवी मंदिर में हर साल यह विशाल मेला चैत्र माह में आयोजित किया जाता है। बता दें कि, ये मेला 26 मार्च से  11 अप्रैल तक चलेगा। 17 दिनों तक चलने वाले इस लक्खी मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु कई राज्यों से पैदल यात्रा के माध्यम से मां कैलादेवी के मंदिर आते हैं।

Read More: Lava Shark Price in India: लावा ने लॉन्च किया हू-ब-हू iPhone 16 Pro जैसा स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम, फीचर्स उड़ा देगी होश 

50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना

इस बार लक्खी मेला शुरुआत से पहले ही भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर ट्रस्ट ने मेला शुरू होने से पहले 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है। वहीं, कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट ने भी इस बार भक्तों की सुविधाओं के लिए तैयारियां भी पूरी कर ली है।

Read More: इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूट को देते थे अंजाम, 5 आरोपी समेत 37 लाख रुपए जब्त 

भक्तों को मिलेगी ये सुविधाएं

कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट ने इस बार कई नई सुविधाएं मेले में आने वाले भक्तों के लिए इंतजाम किया है। मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक का कहना है कि, इस बार मेले में आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। गर्मी को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा भक्तों के लिए इस बार जगह-जगह पर ठंडे पानी सहित शौचालयों की व्यवस्था की गई है। साथ ही भक्तों को रुकने की भी असुविधा नहीं होगी।  जी हां, मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस बार मेले में निशुल्क से लेकर कम शुल्क वाली धर्मशालाओं में रुकने की व्यवस्था की गई है।

 

कैलादेवी लक्खी मेला कब शुरू हो रहा है?

कैलादेवी लक्खी मेला 26 मार्च 2025 से शुरू होगा और 11 अप्रैल 2025 तक चलेगा।

यह मेला कहां आयोजित होता है?

यह मेला राजस्थान के कैलादेवी मंदिर में आयोजित होता है, जो उत्तर भारत का प्रसिद्ध आस्थाधाम है।

इस मेले में कितने श्रद्धालुओं के आने की संभावना हैं?

मंदिर ट्रस्ट ने मेला शुरू होने से पहले 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है।