नई दिल्लीः K Annamalai left for London to learn ‘leadership’ ‘नेतागिरी’ के गुण सीखने के लिए तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई बुधवार को लंदन के लिए रवाना हो गए हैं। वे तीन महीने ब्रिटेन में रहकर मशहूर यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करेंगे। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें हवाई अड्डे पर भव्य विदाई दी।
K Annamalai left for London to learn ‘leadership’ दरअसल, अन्नामलाई चेवनिंग गुरुकुल फेलोशिप फॉर लीडरशिप एंड एक्सीलेंस के लिए चुने गए हैं। इस दौरान वो ब्रिटेन के मशहूर यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करेंगे। यह फेलोशिप उन युवा नेताओं और प्रोफेशनल के लिए डिजाइन की गई है, जिनमें नेतृ्त्व करने की क्षमता है।यह सितंबर के मध्य से शुरू होगी और दिसंबर में पूरी होगी। आईपीएस की नौकरी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले अन्नामलाई ने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से इजाजत मांगी थी। वहां से अनुमति मिलने के बाद वे अब लंदन के लिए रवाना हो गए हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में अन्नामलाई ने तमिलनाडू के कोयंबटूर सीट से चुनाव लड़ा था। वहां उन्हें डीएमके गणपति राजकुमार पी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। डीएमके उम्मीदवार ने उन्हें एक लाख 18 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था, लेकिन बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए राज्य की 39 में से 12 सीटों पर दूसरे स्थान पर रहा था। उसने एआईडीएमके को तीसरे स्थान पर खिसका दिया था।
#WATCH | Chennai: Tamil Nadu BJP President K Annamalai leaves for the United Kingdom to pursue a three-month course in London. BJP cadre gives him a grand see-off at the airport. pic.twitter.com/6fSVrKUyh0
— ANI (@ANI) August 28, 2024