हथियार के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में नाबालिग हिरासत में, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

हथियार के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में नाबालिग हिरासत में, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 09:47 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 09:47 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) हथियार के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों प्रदर्शन करने वालों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस के विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

पुलिस के मुताबिक, इस अभियान के दौरान दो तमंचे, तीन कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) रवि कुमार सिंह ने बताया कि 17 मार्च को गोविंदपुरी निवासी आर्यन (19) और एक नाबालिग को अवैध हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

उन्होंने बताया कि आर्यन को कालकाजी पार्क से एक तमंचे और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था, जबकि नाबालिग को चाकू के साथ गोविंदपुरी में हिरासत में लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही जामिया नगर थाने की एक टीम ने जाकिर नगर के रहने वाले हसनउल्ला खान (19) और शहरोज खान (22) को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों के कब्जे से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान आर्यन ने खुलासा किया कि वह गोविंदपुरी इलाके में सक्रिय निरंजन वाल्मीकि गिरोह से जुड़ा है।

उन्होंने बताया कि आर्यन ने कबूल किया कि उसने स्थानीय लोगों और प्रतिद्वंद्वी समूहों में भय पैदा करने के लिए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। अधिकारी ने बताया कि नाबालिग ने भी कुछ इसी तरह के इरादे की बात कबूल की।

उन्होंने बताया, “हथियारों के स्रोत का पता लगाने और ऐसी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए मामले की जांच की जा रही है।”

भाषा जितेंद्र अमित

अमित