नई दिल्ली। जस्टिस नाथुलापति वेंकट रमन्ना ने सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश के रूप में शनिवार को शपथ ले ली है। वो देश के 48वें मुख्य न्यायधीश बन गए हैं। मुख्य न्यायधीश रहे जस्टिस एसए बोबड़े का कार्यकाल शनिवार को ख़त्म हो गया है।
पढ़ें- सोनू सूद की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें शपथ दिलाई। यह नियुक्ति वर्तमान मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे के स्थान पर की गई है।
पढ़ें- नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़, कोरोना स…
23 अप्रैल को बोबडे के सेवानिवृत्त होने के बाद रमना ने भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर प्रभार संभाल लिया है। जस्टिस रमना 26 अगस्त, 2022 तक देश के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे।
पढ़ें- थरूर ने सुमित्रा महाजन के निधन की गलत खबर कर दिया था ट्वीट, ट्वीट ह…
जस्टिस रमन्ना खेती-किसानी करने वाले परिवार से हैं और साहित्य में उनकी दिलचस्पी है। जस्टिस रमन्ना 65 साल की उम्र होने तक, 26 अगस्त 2022 तक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में काम करेंगे।