Justice Abhijit Gangopadhyay News: इस हाईकोर्ट के जज की जाग उठी अंतरात्मा, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!.. कहा, मेरा काम ख़त्म, अब दूंगा इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - March 4, 2024 / 03:17 PM IST,
    Updated On - March 4, 2024 / 03:18 PM IST

कोलकाता: कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं। इसकी पुष्टि उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में की है। सम्भावना जताई जा रही हैं कि वह इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार उत्तर सकते हैं।

एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा है कि वह पद से इस्तीफा देने की तैयारी में है और यह उनकी अंतरात्मा की आवाज है। इस कर्तव्य में उनकी नौकरी समाप्त हो गई है। जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा, “मैं उच्च न्यायालय कलकत्ता में न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। पिछले दो या अधिक वर्षों से मैं कुछ मामलों, विशेष रूप से शिक्षा मामलों से निपट रहा हूं, जिसके संबंध में एक बड़ा भ्रष्टाचार खोजा और उजागर किया गया है। इस सरकार के शिक्षा क्षेत्र में बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण व्यक्ति अब जेल में बंद हैं, मुकदमे चल रहे हैं। इसके बाद, अब मैं श्रम मामले ले रहा हूं। भविष्य निधि ग्रेच्युटी आदि के संबंध में नियोक्ताओं के भी बड़े घोटाले हैं मैंने उन संबंध में कुछ आदेश भी पारित किए हैं। लेकिन श्रम मामलों, श्रम कानून के इन मामलों को करते समय मैं असफल रहा हूं, कि मुझे लगा है कि इस कर्तव्य में मेरा काम खत्म हो गया है। यह मेरी अंतरात्मा की आवाज है।

Read Also: Surya Gochar: महादेव बनाएंगे हर बिगड़े काम.. भोलेनाथ की कृपा से इन राशियों में विवाह का योग, सरकारी नौकरी की प्रबल संभावना

हालाँकि यह साफ़ नहीं हैं कि क्या वह किसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे या बिना दल के। लेकिन इस बात की पूरी संभावना हैं कि वह अपने नए चुनावी करियर के लिए ही इस्तीफ़ा देने जा रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें