नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को जिला न्यायाधीश से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित एक मामले को सांसदों के खिलाफ मुकदमा चलाने वाली सांसद/विधायक अदालत में स्थानांतरित करने के लिये कहा, क्योंकि अदालत ने पाया कि आरोपियों में से एक इंजीनियर रशीद अब संसद सदस्य है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने मामले की फाइल जिला न्यायाधीश को भेज दी, जो संभवतः 25 नवंबर को मामले की सुनवाई करेंगे।
न्यायाधीश सिंह को रशीद की नियमित जमानत के अनुरोध वाली अर्जी पर भी आदेश पारित करना था।
रशीद हाल में हुए लोकसभा चुनाव में बारामूला क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
वह 2017 में आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा 2019 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद हैं।
भाषा सुरभि रंजन
रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मोदी पर किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार…
19 mins ago