Judge House Electricity Cut: बिजली विभाग के खिलाफ फैसला सुनाना जज को पड़ महंगा, अब विभाग ने काट दिया जज के घर का कनेक्शन, जानें क्या है मामला |

Judge House Electricity Cut: बिजली विभाग के खिलाफ फैसला सुनाना जज को पड़ महंगा, अब विभाग ने काट दिया जज के घर का कनेक्शन, जानें क्या है मामला

Judge House Electricity Cut: बिजली विभाग के खिलाफ फैसला सुनाना जज को पड़ महंगा, अब विभाग ने काट दिया जज के घर का कनेक्शन, जानें क्या है मामला

Edited By :   Modified Date:  August 24, 2024 / 08:04 AM IST, Published Date : August 24, 2024/8:04 am IST

हरियाणा। Judge House Electricity Cut:   हरियाणा के सोनीपत से एक अलग ही  मामला सामने आया है। जहां बिजली विभाग ने जज के घर की बिजली काट दी। सब डिविजनल जूनियर मजिस्ट्रेट के जज ने कुछ दिनों पहले एक कंपनी के केस में बिजली निगम के खिलाफ फैसला सुनाया था। जिसके बाद बिजली निगम का दफ्तर भी सील हो गया था। इसी बात को लेकर अब बिजली विभाग ने बिजली काट दी। वहीं जज के चपरासी ने जब इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने यह कहा कि उनके पास ऊपर से आदेश आए हैं वे कुछ नहीं कर सकते।

Read More: CBI Raid in Damoh: ईसाई मिशनरी की शैक्षणिक संस्थानों पर CBI का छापा, देर रात तक चलती रही जांच, इस वजह से अधिकारियों ने दी दबिश 

वहीं बिजली कट होने के बाद चपरासी ने पुलिस में इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस के शिकायत दर्ज करते ही  बिजली निगम के अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि, वे लाइन चेक कर रहते हैं और इस दौरान जज के घर की बिजली गलती से कट गई। दरअसल, यह पूरा मामला सैदपुर स्थित कामदगिरी एक्सपोर्ट कंपनी का है। इस कंपनी ने बिजली निगम पर 35 लाख 47,499 रुपए बकाया थे। बिजली निगम ने यह अतिरिक्त रकम सरचार्ज जोड़कर जमा कराई थी।

Read More: PM Modi Will Talk To Employee Organizations: कर्मचारी संगठनों के नेताओं से PM मोदी करेंगे मुलाकात, पेंशन-NPS समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा 

Judge House Electricity Cut:  वहीं जब कंपनी को पता चला कि उससे ज्यादा वसूली हुई हो तो अतिरिक्त वसूली गई। रकम वापिस करने की डिमांड की, लेकिन निगम पैसे लौटाने में आनाकानी करने लगा। जिसके बाद कंपनी कोर्ट चली गई। वहीं जज ने उनके आदेश पर बिजली निगम के दफ्तर पर ताला लगा दिया गया। इसके बाद बिजली निगम ने कंपनी को 5 लाख रुपये लौटाए, लेकिन बाकी पेमेंट नहीं चुकाए तो कंपनी दोबारा कोर्ट पहुंच गई। अबकी बार मामले की सुनवाई SDJM विक्रांत ने की। उन्होंने आदेश की दिया जब पूरे पैसे बिजली निगम वापिस नहीं करता तब तक दफ्तर पर ताला लगाया जाए, इसके अलावा संपति भी अटैच की जाए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp