JPSC Paper Leak Video Viral : रांची। इस समय कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। तो वहीं पेपर लीक के मामले भी सामने आते रहते हैं। इस बीच, झारखंड से भी एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जेपीएससी के पेपर लीक होने की चर्चा हो रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें छात्र कक्षा के बाहर बैठकर अपनी अपनी उत्तरपुस्तिका लेकर गड़बड़ी करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो वायरल होने के बाद छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। तो वहीं बीजेपी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है।
JPSC Paper Leak Video Viral : वीडियो में साफतौर से देखा जा रहा है कि कई छात्र जेपीएससी की उत्तरपुस्तिका लेकर बाहर से भरने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके पास बैग और मोबाइल फोन भी है। जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा के समय बैग और मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित होता है। बावजूद इसके छात्र जेपीएससी की आंसर सीट भरने का काम कर रहे हैं। वायरल हो रहा ये वीडियो जामतरा परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को जैसे ही झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) की परीक्षा शुरू हुई, वैसे ही प्रश्न पत्र लीक होने की चर्चा तेज हो गई। यह चर्चा मुख्य तौर पर चतरा के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज से उठी। एक दर्जन छात्र-छात्राएं अभी भी हंगामा कर रही है। उनका आरोप है कि जेपीएससी 11वीं का प्रश्न पत्र पहले से खुला था। इसे परीक्षा हॉल में नहीं खोला गया। दरअसल, नियम है कि प्रश्न पत्र का सील परीक्षा हॉल में ही खोला जाता है। इस दौरान 2 अभ्यर्थी भी मौजूद रहते है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। प्रश्न पत्र का सील पहले से ही खुला हुआ था।
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित #JPSC 11,12,13th Pre परीक्षा भी हुई लीक
बड़े स्तर पर हुआ है #पेपर_लीक @JharkhandCMO @ChampaiSoren कृपया संज्ञान लें
झारखंड में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं
कैसे आप लोग से नहीं रोका जा रहा#JPSC_PAPER_LEAK pic.twitter.com/5tYsURHfb1— VIVEK KUMAR (@kmrvivek14) March 17, 2024