नई दिल्ली। JPC meeting on Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जेपीसी की बैठक हो रही है। जिसमें वक्फ संशोधन बिल पर मंथन किया जाएगा। पिछली बैठक में इस बिल को लेकर काफी हंगामा देखने को मिली तो वहीं बीजेपी सांसद शशिकांत दुबे और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच काफी बहसबाजी भी हुई। बैठक में हंगामे के बाद ओवैसी समेत 10 सांसदों को बैठक से सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने संशोधन के नोटिस दिए हैं। सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों ने प्रस्तावित बिल में 444 संशोधन के नोटिस दिए हैं।
बता दें कि वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी की पिछली बैठक में हंगामा हो गया था। हंगामे को देखते हुए मार्शल तक को बुलाना पड़ा। विपक्षी दलों के सांसदो को निलंबित करने का प्रस्ताव बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे लाए थे। असदुद्दीन ओवैसी, इमरान मसूद, कल्याण बनर्जी, अरविंद सावंत, नासिर हुसैन, ए राजा, मोहिबुल्लाह नदवी, एमएम अब्दुल्ला, नदीमुल हक, मोहम्मद जावेद को सस्पेंड किया गया था।
अब माना जा रहा है कि समिति आगामी बजट सत्र में अपनी 500 पन्नों की रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकती है। वक्फ पर बनी इस समिति ने दिल्ली में 34 बैठकें की हैं और कई राज्यों का दौरा किया है, जहां 24 से अधिक हितधारकों को बुलाया गया था। समिति के 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा सदस्यों में से 13 विपक्षी दलों से हैं। निचले सदन में नौ और उच्च सदन में चार सदस्य हैं।
बिल में वक्फ बोर्ड के प्रस्तावित ढांचे के विरोध में विपक्षी सदस्य एकमत हैं। कांग्रेस सासंद गौरव गोगोई ने विशेष रूप से उल्लेख किया है कि सदस्य इस्लाम का पालन करने वाले होने चाहिए और इसमें कम से कम 3-5 महिलाएं हों।
ओवैसी ने बिल में 43 संशोधन के नोटिस दिए
बीजेपी सदस्यों ने 16 संशोधन का नोटिस दिया है, जिसमें से दिलीप सैकिया और मेधा कुलकर्णी ने 3-3 संशोधन का नोटिस दिया है.
अपराजिता सारंगी-2
डीके अरुणा-2
निशिकांत-2
तेजस्वी सूर्य -2
बृजलाल- 1
संजय जयसवाल-1
मेधा कुलकर्णी-3
दिलीप सैकिया -3
आज वक्फ जेपीसी की बैठक से पहले शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “वे हमारे संसदीय कार्य मंत्री भी हैं। हर खंड पर (जेपीसी में) चर्चा होगी। विपक्ष खुद को अल्पसंख्यकों का मसीहा दिखाने के लिए नाटक कर रहा है। उनमें होड़ लगी हुई है कि कौन ज्यादा विरोध करेगा….”
#WATCH | Delhi: Ahead of Waqf JPC meeting today, Shiv Sena MP Naresh Mhaske arrives at the residence of Union Minister for Minority Affairs Kiren Rijiju
He says, “He is also our Parliamentary Affairs Minister. Every clause will be discussed (in the JPC). The opposition is doing… pic.twitter.com/MDrttOaYD0
— ANI (@ANI) January 27, 2025