जे पी नड्डा ने दिल्ली में जमैका के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

जे पी नड्डा ने दिल्ली में जमैका के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 10:19 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 10:19 PM IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को यहां जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू माइकल होलनेस से मुलाकात की और उन्हें पार्टी के संगठनात्मक ढांचे और इसकी गतिविधियों से अवगत कराया।

यह बैठक नड्डा द्वारा 2023 में पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर शुरू की गई ‘भाजपा को जानें’ पहल का एक हिस्सा थी।

पार्टी के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा कि नड्डा ‘भाजपा को जानें’ पहल के तहत यहां प्रधानमंत्री होलनेस से मिले।

उन्होंने कहा, ‘दोनों नेताओं ने भाजपा और जमैका लेबर पार्टी के बीच आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करके पार्टी-से-पार्टी संबंधों को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की, ताकि संगठन के मामले में एक गहरी साझेदारी और आपसी समझ को बढ़ावा मिले।’

चौथाईवाले ने कहा कि दोनों नेताओं ने पिछले एक दशक में भारत और जमैका के बीच द्विपक्षीय संबंधों में ‘महत्वपूर्ण प्रगति’ को रेखांकित किया और विशेष रूप से स्वास्थ्य, फार्मा और पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

नड्डा ने जमैका के प्रधानमंत्री का भारत की उनकी पहली राजकीय यात्रा पर स्वागत किया। उन्होंने तूफान बेरिल से प्रभावित जमैका के लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति भी व्यक्त की।

भाषा ब्रजेन्द्र सुरेश

सुरेश