Journalist Siddique kappan: हाथरस कांड से आप भली भांति वाकिफ होंगे। लेकिन नहीं जानते तो मैं आपको थोड़ी जानकारी दे देता हूं कि 2020 में उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या का मामला सामने आया था। जिसमें पूरे देश की राजनीति व्यवस्था को हिला के रख दिया था। इस मामले में मीडिया ने अहम रोल निभाया था। जिसके चलते केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को जेल की सजा काटनी पड़ी थी।
उन्हे यूपी के हाथरस कांड के बाद जनता को भड़काने समेत कई आरोपों में गिरफ्तार पत्रकार कप्पन सिद्दीकी कप्पन को बड़ी राहत मिली है। ईडी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सिद्दीकी कप्पन को जमानत दे दी है, जिसके बाद वे जेल से रिहा होंगे। सिद्दीकी कप्पन 2 साल बाद जेल से बाहर आएंगे।
इससे पहले 9 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को जमानत दे दी थी। कप्पन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने अक्टूबर 2020 में उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वे हाथरस जा रहे थे। हाथरस में दलित लड़की के साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी गई थी।
Journalist Siddique kappan सुप्रीम कोर्ट ने कप्पन को सशर्त जमानत दी थी। कप्पन को उत्तर प्रदेश की जेल से छूटने के बाद अगले 6 हफ्तों तक दिल्ली में रहना होगा, इसके बाद वे केरल जा सकेंगे। इसके अलावा हर सोमवार को उन्हें पुलिस स्टेशन में हाजिरी देना होगा, साथ ही अपना पासपोर्ट भी सरेंडर करना होगा।
कप्पन पर गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम, आईटी अधिनियम, भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था। उस वक्त कप्पन कथित रूप से हाथरस में लड़की के साथ गैंगरेप और मर्डर की घटना को कवर करने जा रहे थे। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कप्पन को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत उनके खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही में जमानत के लिए आवेदन करने की भी छूट मिल गई थी।
Devar Ne Ki Bhabhi Ki Hatya: देवर से मजाक करना…
4 hours agoभाजपा ने मणिपुर को जलाया, पूरे देश में लोगों को…
4 hours ago