साइबर वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए केंद्र और आरबीआई के संयुक्त हस्तक्षेप की जरूरत: विजयन

साइबर वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए केंद्र और आरबीआई के संयुक्त हस्तक्षेप की जरूरत: विजयन

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 01:05 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 01:05 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 14 अक्टूबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए वित्तीय क्षेत्र में एक मजबूत साइबर सुरक्षा प्रणाली की आवश्यकता पर जोर दिया।

विजयन कहा कि राज्य ने इस संबंध में पहले ही केंद्र और भारतीय रिजर्व बैंक से संयुक्त रूप से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी के विकास के साथ-साथ साइबर अपराध भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और राज्य पुलिस का साइबर पुलिस प्रभाग इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए प्रभावी ढंग से काम कर रहा है।

उन्होंने राज्य विधानसभा में अनवर सदाथ (कांग्रेस) द्वारा उठाए गए इस मुद्दे के जवाब में यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राज्य पुलिस साइबर वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के लिए सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से व्यापक जागरूकता बढ़ा रही है।’

उन्होंने कहा कि केरल में सभी जिलों में साइबर पुलिस थाने हैं और लोगों को साइबर अपराधों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए एक टोल-फ्री नंबर और विशेष वेबसाइट शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ऐसी धोखाधड़ी में शामिल 30,000 से अधिक बैंक खातों को पहले ही ब्लॉक कर दिया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।’

उन्होंने कहा कि साइबर धोखाधड़ी की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा मोबाइल फोन को निष्क्रिय करने और आरोपियों की गिरफ्तारी सहित कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

भाषा योगेश नरेश

नरेश