Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding : अनंत-राधिका की शादी में जॉन सीना ने की किंग खान से मुलाकात, तस्वीर शेयर करते हुए लिखी दिल को छूने वाली बात

अनंत-राधिका की शादी में जॉन सीना ने की किंग खान से मुलाकात!John Cena met Shahrukh Khan at Anant-Radhika's wedding

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 09:59 PM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 09:59 PM IST

मुंबई। Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding : कल देश के सबसे अमीर बिजनेसमेन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इस शाही शादी में बॉलीवुड के सितारों से लेकर देश-विदेश की कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई थी। वहीं आज मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह रखा गया। इस शुभ आशीर्वाद समारोह में फ़िल्मी सितारों से लेकर देश और विदेश के कई दिग्गज लोग शामिल होने के लिए पहुंच रहें हैं।

read more : Baba Vanga Ki Bhavishyavani : बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी से क्यों मची खलबली? बता दिया दुनिया की तबाही का दिन

अनंत-राधिका की शादी में जॉन सीना ने की शाहरुख खान से मुलाकात

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding : WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) हाल ही में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में शिरकत करने के लिए भारत आए थे। मुकेश शादी में खुद सीना का स्वागत करते हुए दिखाई दिए। जॉन ने भी शादी में काफी एंजॉय किया। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से जुड़ा अब अपना खास अनुभव बताया है। इसके साथ ही उन्होंने ‘किंग खान’ शाहरूख खान के साथ तस्वीर भी शेयर की है।

अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर्स और राजनीति से जुड़ी हस्तियों के अलावा कई विदेशी मेहमान भी पहुंचे। इस शादी से जॉन सीना की एक वीडियो वायरल हो गई जिसमें वो डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह शादी अटेंड करने के बाद अब सीना ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान के साथ स्पेशल तस्वीर शेयर करते हुए अपना अनुभव साझा किया है।

 

WWE दिग्गज ने X पर शाहरूख के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 24 घंटे बहुत ही शानदार रहे। अंबानी परिवार के बेमिसाल गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए मैं उनका आभारी हूँ। यह अनुभव कई अविस्मरणीय पलों से भरा रहा, जिससे मुझे अनगिनत नए दोस्तों से जुड़ने का मौका मिला, जिसमें शाहरुख खान से मिलना और उन्हें व्यक्तिगत रूप से यह बताना शामिल है कि उन्होंने मेरे जीवन पर कितना सकारात्मक प्रभाव डाला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp