Joe Biden and PM Modi's global friendship

बढ़ी अमेरिका और भारत की दोस्ती, पीएम मोदी ने की जो बाइडन की तारीफ, कहा- हमारी मित्रता वैश्विक भलाई की ताकत

Global Friendship of America and India हमारे देशों के बीच मित्रता वैश्विक अच्छाई के लिए एक शक्ति है। यह धरती को बेहतर बनाएगी।’

Edited By :  
Modified Date: June 26, 2023 / 08:14 AM IST
,
Published Date: June 26, 2023 8:10 am IST

Joe Biden and PM Modi’s global friendship : वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के साथ रिश्तों की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच मित्रता दुनिया में सबसे अधिक अहम है। बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल में संपन्न अमेरिका यात्रा का एक वीडियो मेंटाज साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण है और यह पहले से कहीं अधिक प्रगाढ़, करीबी और अधिक गतिशील है।’

Read more: Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ अब सड़कों पर नहीं कोर्ट में होगी लड़ाई, पहलवानों ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी 

इसके बाद बाइडन को टैग करते हुए पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती दुनिया की भलाई के लिए एक शक्ति है तथा यह धरती को बेहतर बनाएगी। बाइडन के ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं आपसे पूरी तरह से सहमत हूं। हमारे देशों के बीच मित्रता वैश्विक अच्छाई के लिए एक शक्ति है। यह धरती को बेहतर बनाएगी।’

तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 20-24 जून तक अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा पर गए थे। उन्होंने 24 जून को अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा समाप्त की और वहां से काहिरा के लिए प्रस्थान किया। इससे पहले अमेरिका में राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। पीएम के सम्मान में स्टेट डिनर और स्टेट लंच रखा गया। पीएम ने अमेरिकी-भारतीय उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की। कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठकें भी हुई थीं।

Read more: प्रदेश में शाला प्रवेश उत्सव आज, सीएम भूपेश बघेल ने छात्रों को दी शुभकामनाएं 

व्हाइट हाउस ने यात्रा को बताया है ऐतिहासिक

Joe Biden and PM Modi’s global friendship : व्हाइट हाउस ने मोदी की राजकीय यात्रा को ऐतिहासिक बताया है और अमेरिका-भारत के बीच गहरी और करीबी साझेदारी की पुष्टि की है। अमेरिका ने कहा है कि इस यात्रा ने स्वतंत्र, खुले, समृद्ध और सुरक्षित भारत-प्रशांत क्षेत्र के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता के साथ-साथ रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के उनके संकल्प को आगे बढ़ाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers