जोधपुर: Jodhpur Crime News राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 50 साल की महिला की हत्या कर दी गई, जिसके बाद शव को 6 टुकड़े कर प्लास्टिक के बैग में भरकर जमीन पर गाड़ दिया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद अब पुलिस ने महिला के शव को गहरे गड्ढे से निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
Jodhpur Crime News ब्यूटीशियन अनीता चौधरी दोपहर में अपना ब्यूटी पार्लर बंद करके लापता हो गई। रात को भी घर वापस नहीं लौटी। ऐसे में अगले दिन उसके पति मनमोहन चौधरी ने जोधपुर के पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सरदारपुरा ची रोड का है। दरअसल, यहां ब्यूटीशियन अनीता चौधरी दोपहर में अपना ब्यूटी पार्लर बंद करके लापता हो गई थी। जब रात में घर वापस नहीं लौटी तो पति मनमोहन चौधरी ने इसकी शिकायत जोधपुर पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की, जिसके बाद महिला की तलाशी की। शुरुआती जांच में पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला। जिसमें पता चला कि महिला दोपहर मे अपना दुकान बंद कर एक टैक्सी में बैठकर जाते दिखाई दी।
टैक्सी के नंबर के जरिए पुलिस टैक्सी चालक तक पहुंची और उससे पूछताछ की। टैक्सी चालक ने बताया कि उसने महिला को शहर के बाहर गांगाणा क्षेत्र में छोड़ा था। पुलिस टैक्सी चालक को लेकर गांगाणा पहुंची, जहां पता चला कि वह जिस घर पर गई थी, वह महिला के ब्यूटी पार्लर के पास रफू का काम करने वाले गुलामुद्दीन का था।
पुलिस जब गुलामुद्दीन के घर पहुंची तो वो घर पर नहीं था। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और वो गुलामुद्दीन के परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान गुलामुद्दीन के परिवार वालों ने बताया कि महिला की हत्या करके शव को घर के सामने ही 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी को हिरासत में ले लिया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।