जेएनयू परिसर विकृत करने का मामला : कुलपति ने ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सतर्क रहने को कहा

जेएनयू परिसर विकृत करने का मामला : कुलपति ने ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सतर्क रहने को कहा

जेएनयू परिसर विकृत करने का मामला : कुलपति ने ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सतर्क रहने को कहा
Modified Date: December 2, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: December 2, 2022 8:08 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर की कई इमारतों को ब्राह्मण विरोधी नारों से विकृत किए जाने के एक दिन बाद कुलपति शांतिश्री डी. पंडित ने शुक्रवार को विद्यार्थियों और कर्मचारियों से सतर्क रहने की अपील की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (एसआईएस)-द्वितीय की इमारत में ब्राह्मण और बनिया समुदाय के खिलाफ नारे लिखकर विकृत किया गया था और उन्हें परिसर और देश छोड़ने को कहा गया था।

एक बयान जारी कर जेएनयू के रजिस्ट्रार रविकेश ने कहा कि कुलपति पंडित ने शुक्रवार को एसआईएस-1 और एसआईएस-2 का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।

 ⁠

बयान के अनुसार कुलपति ने विद्यार्थियों, कर्मचारियों और शिक्षकों के साथ संवाद किया और उनसे सतर्क रहने को कहा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

उन्होंने बताया, ‘‘कुलपति ने जेएनयू समुदाय से अपील की कि वह जेएनयू परिसर में समानता और सौहार्द्र के मूल्यों को कायम रखें।’’

जेएनयू के शिक्षकों और छात्रों के संगठनों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन से परिसर में शांति बनाए रखने के लिए मामले की स्वतंत्र एवं पारदर्शी जांच कराने की मांग की।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में