जम्मू-कश्मीर चुनाव: डीपीएपी प्रमुख आजाद ने युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने का संकल्प लिया

जम्मू-कश्मीर चुनाव: डीपीएपी प्रमुख आजाद ने युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने का संकल्प लिया

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 11:11 PM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 11:11 PM IST

जम्मू, 15 सितंबर (भाषा) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ( डीपीएपी) प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में मादक पदार्थ तस्करी के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव जीतती है तो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।

आजाद डोडा पूर्व में अपनी पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल मजीद वानी के लिए प्रचार कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे युवा मादक पदार्थ की लत में फंस रहे है और हमें इस बुराई को रोकने के लिए तेजी से काम करना चाहिए।’’

पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने पिछले माह स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण प्रचार करने में असमर्थता जताई थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने दक्षिण कश्मीर से डीपीएपी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना शुरू किया।

रविवार को डोडा ईस्ट में दो अलग-अलग सभाओं को संबोधित करते हुए आजाद ने पांच अगस्त 2019 के घटनाक्रम (अनुच्छेद 370 को निरस्त करना) पर गहरी चिंता व्यक्त की और संकल्प लिया कि अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतती है तो विधानसभा में एक ऐसा कानून पेश करेगी जो जम्मू-कश्मीर में ‘‘बाहरी लोगों को जमीन खरीदने या नौकरी प्राप्त करने से रोकेगा।’’

उन्होंने पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए कहा, ‘‘हम लोगों के अधिकारों की रक्षा करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी जमीन और नौकरियां सुरक्षित रहें।’’

आजाद ने एकता के महत्व पर जोर दिया और कहा, ‘‘हम जाति या पंथ की परवाह किए बिना सभी के लिए समान विकास सुनिश्चित करेंगे और अपने जीवन के इस पड़ाव पर मैं धन अर्जित करने के अवसर नहीं तलाश रहा हूं। मेरी एकमात्र इच्छा गरीबों को राहत पहुंचाना और वंचितों का उत्थान करना है।’’

भाषा

खारी प्रशांत

प्रशांत