जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम 370 हटाने के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश: हुर्रियत कांफ्रेंस प्रमुख

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम 370 हटाने के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश: हुर्रियत कांफ्रेंस प्रमुख

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 06:14 PM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 06:14 PM IST

श्रीनगर, 11 अक्टूबर (भाषा) हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त करने के केंद्र सरकार के ‘‘एकतरफा निर्णय” के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश है।

यहां जामिया मस्जिद में सभा को संबोधित करते हुए मीरवाइज ने कहा कि लोगों ने हाल में संपन्न चुनाव में सामूहिक और स्पष्ट संदेश दिया है कि वे हर संभव तरीके से, उन्हें वश में करने और शक्तिहीन बनाने के प्रयासों का विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बार, समेकित मतदान के माध्यम से उन्होंने अगस्त 2019 में किए गए कठोर एकतरफा परिवर्तनों पर अपनी कड़ी अस्वीकृति दर्ज की। तब से वे व्यवस्थित रूप से हमें शक्तिहीन, वंचित करते हुए हमारी आवाज को दबा रहे हैं।’

मीरवाइज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नयी सरकार मतदाताओं के संदेश का सम्मान करेगी और ‘‘2019 में हमसे छीने गए अधिकारों को बहाल करने’’ के वादे को पूरा करेगी।

उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार को सभी राजनीतिक कैदियों और जेलों में बंद युवाओं की रिहाई सुनिश्चित करने में मदद करनी चाहिए।

भाषा जोहेब खारी

खारी