श्रीनगर, छह सितंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसके अधिकारियों को तब अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के घर पर तीन घंटे इंतजार करना पड़ा था जब वे उनकी मृत्यु के बाद उन्हें दफनाने के लिए गए थे।
पढ़ें- बड़ी राहत, यहां 6 साल और इससे ज्यादा आयु के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी
पुलिस ने कहा कि ‘‘शायद पाकिस्तान और असमाजिक तत्वों के दबाव में गिलानी का परिवार देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हुआ।’’
पढ़ें- ‘नेहरू ‘गांधी टोपी’ पहनते थे, महात्मा गांधी ने कभी टोपी पहनी ही नहीं जो उनके नाम पर है’
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कथित तौर पर सीमा पार से फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन करते हुए अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से चार वीडियो भी जारी किए।
पढ़ें- LPG सिलेंडर में विस्फोट के बाद लगी आग, हादसे में पांच लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिलानी के शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटने और उनके घर पर कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाने को लेकर कड़े गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम (यूएपीए) कानून के तहत मामला दर्ज किया है।
Series of Videos of Geelani funeral released by Jammu & Kashmir Police. Looks like J&K Police did this to bust claims by Pakistan that there was forced funeral by Police/Army or family and friends were not allowed. Was it really necessary though?
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 6, 2021