जम्मू-कश्मीर: पीडीपी नेता को ‘विशेषाधिकार हनन’ नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय

जम्मू-कश्मीर: पीडीपी नेता को ‘विशेषाधिकार हनन’ नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 12:05 PM IST

श्रीनगर, 27 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने पीपुलस डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) विधायक दल के नेता वहीद-उर-रहमान पारा को इस महीने की शुरुआत में सदन में दिए गए उनके भाषण के लिए जारी किए गए ‘विशेषाधिकार हनन’ नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के विधायक नजीर अहमद खान गुरेजी ने विधानसभा के पहली बार सदस्य बने पारा पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया।

गुरेजी ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि पारा ने आठ नवंबर को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपने भाषण में उनके (गुरेजी के) खिलाफ कुछ आरोप लगाए और अपमानजनक टिप्पणी की।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा सचिवालय में अवर सचिव काजी मुश्ताक अहमद ने मंगलवार को पारा को भेजे पत्र में कहा, “मामला विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा गया, जो किसी पर निर्णय पर पहुंचने से पहले पारा से संवाद चाहते थे।”

पत्र में पारा से कहा गया कि वे सात दिनों के भीतर मामले में अपना जवाब दें ताकि उसे अध्यक्ष के समक्ष रखा जा सके।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा