जम्मू-कश्मीर के विपक्षी दलों की बैठक अगस्त में होगी : माकपा नेता तारिगामी

जम्मू-कश्मीर के विपक्षी दलों की बैठक अगस्त में होगी : माकपा नेता तारिगामी

  •  
  • Publish Date - July 26, 2024 / 07:48 PM IST,
    Updated On - July 26, 2024 / 07:48 PM IST

श्रीनगर, 26 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दल अगले महीने केंद्र शासित प्रदेश से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक करेंगे, जिसमें उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां सौंपने का मुद्दा भी शामिल है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता एमवाई तारिगामी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

तारिगामी ने कहा, “विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक सात अगस्त को होनी है।”

बैठक में जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश सरकार के कामकाज के नियम, 2019 में संशोधन भी शामिल है।

संशोधनों में पुलिस, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) जैसी अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों और विभिन्न मामलों में मुकदमे को मंजूरी देने से संबंधित मामलों में उपराज्यपाल को अधिक अधिकार दिए गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने संशोधनों की आलोचना की है।

तारिगामी ने कहा, “विपक्षी दलों के सभी नेताओं से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।”

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप