जम्मू-कश्मीर सरकार को सिपाही भर्ती ‘घोटाले’ में जिम्मेदारी तय करने की जरूरत: पीडीपी नेता वहीद पारा

जम्मू-कश्मीर सरकार को सिपाही भर्ती 'घोटाले' में जिम्मेदारी तय करने की जरूरत: पीडीपी नेता वहीद पारा

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 07:01 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 07:01 PM IST

श्रीनगर, 21 जनवरी (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता वहीद पारा ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार को पुलिस की दूरसंचार शाखा में सिपाहियों की भर्ती में कथित घोटाले के लिए जिम्मेदारी तय करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “हर बीतते दिन के साथ, ऐसा लगता है कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं और उनकी आकांक्षाओं पर युद्ध थोप दिया गया है। जेकेएसएसबी की कांस्टेबल (दूरसंचार) परीक्षा में एक और घोटाला चौंकाने वाला है।”

पारा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जिस तरह से एक परीक्षा में 10 से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी दूसरी परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त कर रहे हैं, वह स्पष्ट रूप से ‘योग्यता को खत्म करने’ की ओर इशारा करता है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इसके (कथित घोटले के) लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बचा रही है।

पारा ने कहा, “सरकार जिस तरह से जिम्मेदार लोगों को तबादलों के जरिए बचा रही है, उसे रोकना होगा और ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए। यह स्पष्ट है कि यह गड़बड़ी जेकेएसएसबी से कहीं आगे तक पसरी हुई है।”

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश