जम्मू-कश्मीर: ईडी ने एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरोह के ‘सरगना’ को गिरफ्तार किया

जम्मू-कश्मीर: ईडी ने एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरोह के ‘सरगना’ को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 09:37 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 09:37 PM IST

जम्मू, 24 जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) की उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा के ‘‘पेपर लीक’’ मामले के कथित ‘‘सरगना’’ को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध दलाल यतिन यादव को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत जम्मू से गिरफ्तार किया गया है।

जेकेएसएसबी की एसआई भर्ती परीक्षा 27 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी और आरोपपत्र से संबद्ध है।

सूत्रों ने बताया कि कथित पेपर लीक गिरोह के सरगना के तौर पर यादव ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के अन्य दलालों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से इस अपराध को अंजाम दिया जिसके तहत वे अभ्यर्थियों से 15 से 30 लाख रुपये लेकर लीक पेपर मुहैया कराते थे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों से वसूली गई धनराशि यादव के बैंक खातों में भेज दी जाती थी।

ईडी ने इससे पहले अपनी जांच के सिलसिले में यादव के बैंक खाते, ‘न्यू ग्लोबल फ्यूमिगेशन कॉरपोरेशन’ नामक कंपनी और कुछ अन्य की एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।

भाषा खारी रंजन

रंजन