J&K Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर BJP आज जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इतने चरणों में होगा मतदान |

J&K Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर BJP आज जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इतने चरणों में होगा मतदान

J&K Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर BJP आज जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इतने चरणों में होगा मतदान

Edited By :   Modified Date:  August 26, 2024 / 08:20 AM IST, Published Date : August 26, 2024/8:14 am IST

दिल्ली। J&K Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर रविवार को हुई CEC की बैठक में बीजेपी ने पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। जिसे लेकर आज बीजेपी पहली लिस्ट जारी करेगी। पहले चरण के मतदान के लिए  27 अगस्त  को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख रखी थी। चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक जम्मू कश्मीर में तीन चरण में चुनाव होंगे। 4 अक्टूबर को वोटों को गिनती होंगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। आखिरी बार जम्मू कश्मीर में 2014 में चुनाव हुए थे।

Read More: बदलने वाली है इन लोगों की किस्मत, हर काम में मिलेगी कामयाबी, अचानक होगा धन का लाभ

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी कमर कस ली है। वहीं इस चुनाव में अपनी जीत के लिए पार्टी ने पूरी तैयारियां कर ली है। कल यानी रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक की गई। जिसमें चुनाव को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए। वहीं इस बार के चुनाव में बीजेपी की बैठक में कुछ नए चेहरों को भी विधानसभा चुनाव में उतारने पर मुहर लगी है। जिसे लेकर पार्टी आज पहली लिस्ट जारी करेगी।

J&K Assembly Election 2024: बता दें कि, इस बैठक में तय हुआ है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा में 60 से 70 सीटो पर चुनाव लड़ेगी। जम्मू क्षेत्रों के कई बड़े चेहरों के टिकट कटे हैं। वहीं इसके साथ-साथ बीजेपी किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। जिन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी उन सीटों पर मजबूत निर्दलियों उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।  जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होगा. मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 2014  में विधानसभा चुनाव हुए थे।