Jammu and Kashmir Army deployed after curfew

भड़काऊ बयान के बाद तनाव की स्थिति, कर्फ्यू के बाद की गई सेना की तैनाती

Jammu and Kashmir Army deployed after curfew : भड़काऊ बयान के बाद तनाव की स्थिति, कर्फ्यू के बाद की गई सेना की तैनाती,.....

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: June 10, 2022 8:51 am IST

Jammu and Kashmir: नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में हालात संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं। कल शाम को जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के भद्रवाह में सांप्रदायिक तनाव फैलने के बाद सबकी सुरक्षा के मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया गया है। इतना ही नहीं फ्लैग मार्च करने के लिए सेना बुलाई गई है। दरअसल, एक मस्जिद में दिए गए कथित भड़काऊ बयान के बाद से वहां की स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने कथित भड़काऊ भाषण को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और लोगों को कानून हाथ में लेने के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किये ताजा रेट, यहां चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत

भड़काऊ भाषण के कथित वीडियो वायरल

एक रिपोर्ट में बताया गया कि, सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आयोजित प्रदर्शन के दौरान कथित भड़काऊ भाषण दिया गया। भड़काऊ भाषण के कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे स्थिति बिगड़ गई।

Read More : Mahalaxmi Yog 2022: इस दिन वृषभ राशि में प्रवेश करेगा शुक्र, इन 3 राशियों की पलटेगी किस्मत

सेना तैनात की गई है

बताया जा रहा है कि भड़काऊ भाषण पर कार्रवाई की गई है। भद्रवाह थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए (किसी भी धर्म के अपमान के इरादे से उपासना स्थलों का अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा वहां सबकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। सेना के जवानों की तैनाती की जा चुकी है।

Read More : Rajya Sabha Election: 4 राज्य, 16 सीटें, किसकी होगी हार कौन मारेगा बाजी?

 
Flowers