Jitan Sahni Murder Case Revealed: दरभंगा: बिहार के पूर्व मंत्री और वीआई पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया हैं। पूछताछ में उसने पुलिस के सामने हत्या की वजहों का भी खुलासा किया हैं। पैसों के लेनदेन को लेकर ही आरोपी कासिम अंसारी ने जीतन सहनी को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने प्रेस वार्ता कर पूरे हत्याकांड के उद्भेदन की जानकारी दी हैं।
#SarkarOnIBC24 : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की तैयारी, वार्डों के परिसीमन पर विवाद भारी
Jitan Sahni Murder Case Revealed: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ हत्यारोपी काजिम अंसारी ने मृतक जीतन सहनी से ब्याज पर ऋण लिया था। पैसे नहीं चुकाने के कारण वह गिरवी रखी जमीन को भी नहीं छुड़ा पा रहा था. काजिम अंसारी ने मृतक से तीन किश्त में डेढ़ लाख का लोन लिया था। इस लोन पर वह हर महीने चार प्रतिशत का ब्याज दे रहा था। वह लोन की राशि चुकाने में असमर्थ था। सुने क्या कह रही हैं बिहार पुलिस
जीतन सहनी हत्याकांड का सफल उद्भेदन…
दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थानान्तर्गत उक्त घटना का मुख्य आरोपी काजीम अंसारी गिरफ्तार…..
विस्तृत जानकारी प्रदान करते श्री जगुनाथराड्डी जलाराड्डी, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा…..
.
.#BiharPolice #Bihar #HainTaiyaarHum @DarbhangaPolice pic.twitter.com/cSZTyimSTr— Bihar Police (@bihar_police) July 17, 2024
महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हूं : उमा भारती
7 hours ago