Jio ​ग्राहकों की बल्ले-बल्ले.. लॉन्च किए अनलिमिटेड डेटा वाले प्लान्स, 200 रु. में देख पाएंगे 14 OTT प्लेटफॉर्म्स

Jio fiber new offer : ग्राहकों को 200 रुपए में ही 14 OTT प्लेटफॉर्म्स देख पाएंगे। इसे Jio Fiber एंटरटेनमेंट बोनान्जा प्लान नाम दिया है

  •  
  • Publish Date - April 19, 2022 / 07:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नई दिल्ली। Jio fiber new offer  : Jio ​ग्राहकों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। ​जियो फाइबर ने अपने यूजर्स के लिए एक नया आफॅर पेश किया है। जिसमें ग्राहकों को 200 रुपए में ही 14 OTT प्लेटफॉर्म्स देख पाएंगे। इसे Jio Fiber एंटरटेनमेंट बोनान्जा प्लान नाम दिया है।

यह भी पढ़ें:  अब क्या पाकिस्तान में निकाले जाएंगे रामनवमी के जुलूस, हमले को लेकर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरीराज का बयान

बता दें कि ब्रांड ने इस प्लान को जियो फाइबर पोस्टपेड कैटेगरी में लॉन्च किया है. इसमें नए कस्टमर्स को जीरो कॉस्ट पर एंट्री मिल रही है। यह प्लान मौजूदा और नए दोनों ही जियो फाइबर कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें:  अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न मामला, कोर्ट ने अभिनेता के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने से किया इनकार

Jio fiber new offer  : मालूम होगा कि जियो फाइबर के नए प्लान्स की शुरुआत 399 रुपए से होती है। कंपनी इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी दे रही है। इसमें 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिल रहा है। इसमें यूजर्स को जियो फाइबर पोस्टपेड कनेक्शन के साथ इनटनेट बॉक्स (गेट वे राउटर), सेट टॉप बॉक्स और फ्री इंस्टॉलेशन मिलेगा। कंपनी की मानें तो इन सब की कीमत लगभग 10 हजार रुपये होती है। इसके साथ 100 रुपये एक्स्ट्रा देने पर यूजर्स को अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का एक्सेस मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  khargone violence : बार-बार बयान बदल रहा वसीम, अब कहा- अफवाह न फैलाएं, प्रशासन ने नहीं तोड़ी गुमटी

वहीं आफर के तहत सिर्फ 100 से 200 रुपये एक्स्ट्रा देकर यूजर्स 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस हासिल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि जियो फाइबर के नए प्लान्स 22 अप्रैल 2022 से उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें:  पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा, ICU में मौत से जंग लड़ रहे Ryan Campbell